Skip to main content

मणिपुर के साजिशकर्ताओं के लिए फिर से आक… थू

Posted on July 21, 2023 - 12:38 pm by

मणिपुर में कुकी महिलाओं के दिल दहला देने वाले यौन उत्पीडन की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग से 12 जून को ही कर दी गई थी. खोजी पत्रकारिता करने वाली चर्चित वेबसाइट #newslaundry ने तथ्यों के साथ अपनी एक ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा किया है. लेकिन राष्ट्रीय महिला आयोग चुप्पी साधे रहा.

खौफनाक आपराधिक चुप्पी
News laundry ने आयोग की अध्यक्ष से उनका पक्ष जानना चाहा पर अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.

जिन्हें अब भी समझ नहीं आ रहा है कि मणिपुर को जलाने वाले कौन हैं, आदिवासियों को अमानवीय हिंसा की आग में धकेलने वाले कौन हैं, वो या तो इतने मासूम है कि जीवन में कार्टून फिल्मों के अलावा उन्होंने कुछ नहीं देखा या उन्हें इस हिंसा का समर्थक माना जाना चाहिए.

ये वो तबका है जो कश्मीर में प्लॉट खरीदना चाहता था, वहां शादियां करना चाहता था! ये कश्मीर का मजाक उड़ाता था. आज मणिपुर को लेकर समाज के इस तबके का यही रुख है. इस तबके को मणिपुर की उन आदिवासी महिलाओं के दहला देने वाले उत्पीड़न ने झकझोरा नहीं है.

इस तबके की चेतना को एक उन्मादी नशे में डुबो कर मणिपुर की हिंसा को आम विमर्श से बाहर रखने की साजिश करने वाले अगर अब भी न पहचाने जाएं तो खतरा साफ है कि कहीं देश ही मणिपुर ना बन जाए. ये वो तबका है जो फिर झूमते हुए उस हिंसक विचारधारा को वोट देगा.

ये वो तबका है जो अपने ड्राइंग रूम में बैठ कर भी यह नहीं विचार करेगा, कि इस देश का प्रधानमंत्री ऐसी भयावह घटनाओं पर क्यों चुप्पी साधे रहता है और जब मजबूरी में बोलता है तो कुछ सेकंड के लिए, जिसे कलकत्ता से प्रकाशित टेलीग्राफ जैसा अखबार घड़ियाली आंसू ठहराता है.

अपनी चेतना के दबे पांव ऐसे हिंसक बदलाव को यह तबका महसूस नहीं कर पा रहा है. जिस दिन करेगा बहुत देर हो चुकी होगी. मणिपुर के असली अपराधी कहीं और अपनी खोह में नापाक इरादों के साथ साजिश रचते बैठे हैं. फर्जी राष्ट्रवाद के नशे ने देश के सामूहिक विवेक पर ही हमला किया है.

देश बेहद नाजुक मोड़ पर है. मणिपुर का अपराधी केवल मणिपुर में नहीं बैठा है, उस पाप के, उस अपराध के भागीदार हम–आप भी हैं. देश की एकता और सद्भाव की जरूरत को हमें अपने चिंतन में शामिल करना चाहिए.

मणिपुर के साजिशकर्ताओं के लिए फिर से आक… थू !!!

नोटः यह लेख वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग के फेसबुक वॉल से ली गई है, उपरोक्त विचार लेखक के निजी विचार हैं

No Comments yet!

Your Email address will not be published.