Skip to main content

आदिवासी परम्परा के साथ शादी के बंधन में बंधे बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा

Posted on November 30, 2023 - 10:37 am by

मणिपुर में दो समुदायों के बीच हुए हिंसा के बाद वहां से लगातार तनाव के खरें चर्चा में है. वहां की दोनों समुदाय मैतेई और कुकी-जो के बीच हुए झड़प के बाद वहां का माहौल अशांत है. लगातार हो रहे अप्रिय घटनाओं के बाद,मणिपुर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने आदिवासी परंपरा के साथ मैतई समुदाय की लिन लैशराम से विवाह बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी मणिपुरी रस्मों से इम्फाल के चुमथांग शन्नापुंग रिसॉर्ट में हुईं. ख़बरों के अनुसार लिन और रणदीप पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में थे. शनिवार को ही दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स को अपनी शादी के बारे में जानकारी दी थी. रणदीप और लिन ने इंस्टाग्राम पर शादी का विवरण साझा किया था, जिसमें बताया था कि लिन के गृहनगर में शादी होगी और मुंबई में फिल्म जगत के दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखा जाएगा.

सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए रणदीप ने बताया कि महाभारत से प्रेरणा लेते हुए जहां अर्जुन ने मणिपुर की योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी. हम भी अपने परिवार और दोस्तों के आशीर्वाद से वहीं शादी कर रहे हैं. शादी के दौरान अभिनेता रणदीप हुड्डा और अभिनेत्री लिन पारंपरिक मणिपुरी पोशाक पहने नजर आए. रणदीप की एंट्री गाजे-बाजे के बीच और करीबियों के साथ हुई.

शादी में अभिनेता ने मणिपुरी सफेद कपड़े पहने हुए थे वहीं लिन भी पारंपरिक मणिपुरी दुल्हन के रूप में नजर आईं. उन्हें बेहद खूबसूरत तरीके से तैयार किया गया था. रणदीप मणिपुर के पारंपरिक दूल्हे की सफेद शॉल पहने नजर आए, तो लिन ने पोटलोई या पोलोई पहना हुआ था. जो पारम्परिक तौर पर मोटे कपड़े और मजबूत बांस से बना हुआ दुल्हन की ड्रेस होती है.

शादी में पारम्परिक आदिवासी रीतिरिवाजों का विशेष धयान रखा गया. दोनों की शादी पारंपरिक मैतेई सस्मों के साथ हुई.रणदीप और लिन ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी शादी के बारे में जानकारी दी और सबका आशीर्वाद भी मांगा. दोनों ने लिखा, हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है, हमारी शादी 29 नवंबर, 2023 को मणिपुर के इंफाल में होगी जिसके बाद मुंबई में रिसेप्शन होगा. जैसा कि हम नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं, हम संस्कृतियों के इस मिलन के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं. इसके लिए हम सदैव ऋणी और आभारी रहेंगे.

बता दें की लिन लैशराम एक मॉडलके साथ साथ अभिनेत्री भी हैं, जिन्होंने ‘मैरी कोम’, ‘रंगून’ और हालही में ‘जाने जान’ फिल्म में काम किया है. जबकि रणदीप हुड्डा को आखिरी बार ‘सार्जेंट’ फिल्म में देखा गया था.

जातीय हिंसा के बाद यह पहली बार है जब मणिपुर से कोई अच्छी खबर आयी हो. मणिपुर में मैतई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने के लिए 31 जनवरी को मणिपुर में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद कुकी-जो समुदाय के लोगों ने इसका विरोध प्रदर्शन किया था. विरोधप्रदर्शन के कारण दोनों समुदायों में हिंसा हुई. हिंसा के बाद कई महीनों तक मणिपुर में इंटरनेट बंद कर दिया गया, किन्तु मई में कथित तौर पर कुकी-जो समुदाय के आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया में फ़ैल गया जिसके बाद हिंसा की और भी वीडियो सामने आयी. तब से मणिपुर में स्थिति तनावपूर्ण है. वहीं अब कुकी-जो समुदाय के लोग अलग प्रशासन की मांग कर रहे है.

No Comments yet!

Your Email address will not be published.