Skip to main content

दुर्गा सोरेन की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, मामले की होगी जांच: सीता सोरेन

Posted on April 6, 2024 - 4:27 pm by
दुर्गा सोरेन की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, मामले की होगी जांच: सीता सोरेन

 

झामुमो से बीजेपी में शामिल हुईं गीता सोरेन के खिलाफ झामुमो ने नलिन सोरेन को खड़ा किया है. दुमका सीट से चुनाव लड़ रहे नलिन सोरेन रिश्ते में गीता सोरेन के चाचा हैं. इसके झारखण्ड का राजनीतिक गलियारा गर्म हो चूका है. हालांकि गीता सोरेन अपने विपक्षी प्रत्याशी के बारे में ज्यादा न बोल झामुमो पार्टी के बारे में बयान देती ही रही हैं.

 

शुक्रवार को बुधूडीह स्थित जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस से वार्ता के दौरान उन्होंने आंदोलनकारी और झामुमो के युवा ब्रिगेड नेता स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले की जांच कराने की बात कही. दुमका संसदीय सीट से भाजपा के धोषित उम्मीदवार सह जामा विधायक सीता सोरेन ने कहा कि दुर्गा सोरेन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद से ही मामले की जांच कराना चाहती थी. लेकिन उस समय परिवार की पार्टी थी, तो मेरी आवाज को दबा दी गई थी.

 

उन्होंने कहा, अब जब झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी, तो दुर्गा सोरेन के संदिग्ध परिस्थिति मौत मामले की जांच करायी जाएगी. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है. उन्होने झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें तथा हमारे बच्चे को घर तथा पार्टी से अलग-थलग कर दिया गया. यहीं नहीं विधायक रहने के बावजूद भी हमें सम्मान नहीं मिला.

 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, उन्हें और उनके परिवार को कहीं खड़ा होने के लिए जगह नहीं मिलता था. स्थिति ऐसी बन गई है कि आगे हम लोगों का भविष्य मेरा अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा था. यही कारण है कि मुझे अपने व बच्चों के सम्मान की रक्षा के लिए भाजपा का दामन थामना पड़ा है.

No Comments yet!

Your Email address will not be published.