Skip to main content

गुजरात ने आदिवासी क्रिकेट रॉबिन मिंज को किया रिप्लेस, जानिए क्या रही वजह

Posted on March 22, 2024 - 3:07 pm by
गुजरात ने आदिवासी क्रिकेट रॉबिन मिंज को किया रिप्लेस, जानिए क्या रही वजह

आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में सुर्खियों में आये आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन मिंज अब आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने वाला था की कोई आदिवासी खिलाड़ी आईपीएल खेलेगा. झारखंड के रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ में खरीदा था. लेकिन अब खबर है कि गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज की जगह पर बी आर सरथ को साइन किया है.

वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने एडम ज़ैम्पा की जगह तनुष कोटियान को अपनी टीम में शामिल किया है. रॉबिन मिंज को टीम में साइन न करने की वजह उनका चोटिल बताया जा रहा है. हाल ही में रॉबिन मिंज सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से वह पूरे सीज़न से बाहर हो चुके हैं. वहीं ज़ैम्पा ने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है.

रॉबिन मिंज को रेप्लस करने वाले खिलाड़ी बी आर सरथ

बी आर सरथ विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं और घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. अब तक उन्होंने 28 टी20 मैच खेलने के साथ ही 20 फ़र्स्ट-क्लास और 43 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं. टी20 में उन्होंने 328 रन बनाए हैं। उन्हें गुजरात ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रूपये में साइन किया है.

हाल ही में मुंबई ने 42वीं रणजी ट्रॉफ़ी का ख़िताब अपने नाम किया है और उनकी इस जीत में तनुष कोटियान ने शानदार ऑलराउंड योगदान दिया था. मुंबई के लिए 23 टी20, 26 फ़र्स्ट-क्लास और 19 लिस्ट-ए मैच खेल चुके तनुष को भी उनकी बेस प्राइस 20 लाख रूपये में साइन किया गया है.

बता दें कि 2024 के आईपीएल में झारखंड के रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ में खरीदा है. यह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है. आईपीएल में पहले आदिवासी क्रिकेटर के रूप में शामिल होने वाले रॉबिन मिंज का खेल देखने के लिए अब अगले सीजन का इंतज़ार करना पड़ेगा.

No Comments yet!

Your Email address will not be published.