Skip to main content

जानिए कौन है इंडियन फुटबॉल टीम में जगह बनाने वाले आदिवासी युवक सूरज किस्कु

Posted on March 13, 2024 - 12:34 pm by
जानिए कौन है इंडियन फुटबॉल टीम में जगह बनाने वाले आदिवासी युवक सूरज किस्कु

झारखण्ड में आदिवासी प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस जरुरत है तो सही मौके की. जितनी लगन और दृढ़ इच्छा शक्ति यहां के आदिवासी युवाओं में है वो काफी काबिले तारीफ है. यही कारण है कि देर से ही सही पर सफलता इनके कदम चूमती जरूर है. इसे साबित कर दिखाया है झारखण्ड के बहरागोड़ा के आदिवासी युवक सूरज किस्कु.

सूरज किस्कु का इंडियन फुटबॉल टीम अंडर 19 में चयन हुआ है. सूरज किस्कु बांग्लादेश में आयोजित होने वाले एस. ए. एफ. एफ ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे.ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, इंडियन फुटबॉल टीम की ओर से सूरज किस्कु फोर्थ लेफ्ट विंगर होंगे. सूरज किस्कु बहरागोड़ा के ईचड़ासोल निवासी गुरुचरण किस्कु के पुत्र हैं.

सूरज किस्कु बहरागोड़ा टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं. सूरज किस्कु बहरागोड़ा के ईचड़ासोल स्थित अपने आवास पर रहते हैं. उनके पिताजी डाल्टनगंज में झारखंड पुलिस में सेवारत हैं.

सूरज किस्कु का बचपन से ही फुटबॉल खेल के प्रति रुचि थी. उन्होंने सातवीं कक्षा में टीपीएस डीएवी स्कूल की ओर से नेशनल फुटबॉल खेल में भाग लिया था और बेहतर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उन्होंने 2018-19 में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया कोलकाता में अंडर 15 में ट्रायल दिया था. बेहतर प्रदर्शन और अच्छे खिलाडी होने के बावजूद उन्हें वहां जगह नहीं मिली थी.

वहीं 2019-20 में खेलो इंडिया के तहत पटना में ट्रायल दिया किन्तु एक बार फिर उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वहां भी उनका चयन नहीं हुआ. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक बार इंडियन सुपर लीग आईएसएल ओडिशा फुटबॉल क्लब में अंडर-19 में ट्रायल दिया जहां उनका सलेक्शन हो गया. उन्हें उड़ीसा फुटबॉल क्लब इंडियन सुपर लीग में अंडर-19 में में चयन किया गया और इस लीग में उन्होनें बेहतर प्रदर्शन किया था.

उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उनका इंडियन सुपर लीग आईएसएल ओडिशा फुटबॉल क्लब की ओर से अंडर-19 नेशनल कैंप हैदराबाद में चयन किया गया. जिसके बाद हैदराबाद नेशनल कैंप में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उनके द्वारा फुटबॉल खेल में अच्छी प्रदर्शन करने के कारण उन्हें ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन एआईएफएफ इंडियन फुटबॉल टीम में अंडर-19 में चयन कर लिया गया.

बता दें कि अगस्त महीना में इंडियन फुटबॉल कैंप दिल्ली में प्रैक्टिस के लिए जाएंगे. बांग्लादेश में आयोजित होने वाले सैफ के लिये इंडियन फुटबॉल टीम अंडर 19 की ओर से खेलेंगे.

No Comments yet!

Your Email address will not be published.