Skip to main content

IPL के लिए तैयार आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन मिंज, धोनी को लेकर कही ये बात

Posted on March 2, 2024 - 6:25 pm by
IPL के लिए तैयार आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन मिंज, धोनी को लेकर कही ये बात

आईपीएल 2024 के लिए दिसंबर में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन मिंज सुर्खियों में हैं. झारखंड के रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ में खरीदा था. हाल ही में खिलाडी के पिता की वजह से वे एक बार सुर्ख़ियों में आ गए थे. दरअसल, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने रॉबिन मिंज के पिता से गुजरात एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वो बहुत खुश हैं की उनके पिता सुभम गिल से मिले. हालांकि उनकी मुलाकात रांची में सुभम गिल या किसी भी क्रिकेटर से नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि IPL के लिए वो खूब मेहनत कर रहे हैं. अगर उन्हें खेलने का मौका मिला तो वो महेंद्र सिंह धोनी की तरह झारखण्ड का नाम रोशन करेंगे.

जब उनसे पूछा गया कि शायद इस बार झारखण्ड से महेंद्र सिंह धोनी का आखरी आईपीएल होगा और उनका पहला, क्या वो इससे बरकरार रख पाएंगे. इसपर रोबिन मिंज ने मुस्कुराते हुए कहा कि जरूर रखेंगे. उनसे धोनी से मिलने और उनसे गाइडेंस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनकी मुलाक़ात एक- दो बार हुई है. धोनी से उन्होंने कीपिंग के कई टिप्स लिए हैं.

अपने संग्रह के बारे में उन्होंने बताया कि कई बार पैसे नहीं होने के कारण उन्हें एक ही बैट से खेलना पड़ता था. जब उनका सिलेक्शन आईपीएल के लिया हुआ था तब ये बात सबसे पहले अपने पापा-मम्मी को बताई थी.

गौरतलब है, बेबाक बल्लेबाजी करने वाले रॉबिन मिंज आईपीएल में खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर होंगे. रबिन मिंज पिछले दो वर्षों से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रांची में सोनेट क्लब से वे खेलते हैं.

No Comments yet!

Your Email address will not be published.