Skip to main content

छत्तीसगढ़: आदिवासी नेता को अनपढ़ और कॉमेडी कहना BJP को पड़ा महंगा, माफी की हो रही मांग

Posted on April 4, 2024 - 2:02 pm by
छत्तीसगढ़: आदिवासी नेता को अनपढ़ और कॉमेडी कहना BJP को पड़ा महंगा, माफी की हो रही मांग

बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा को अनपढ़ और कॉमेडी नेता कहना बीजेपी को भारी पड़ गया है. बीजेपी नेता के इस बयान के बाद बस्तर की राजनीति हो गयी है. हाल ही में कवासी लखमा के एक बयान पर तंज कसते हुए भाजपा नेता महेश जैन ने कवासी लखमा को अनपढ़ और कॉमेडी नेता बताया था.

उन्होंने कहा था कि, ‘कवासी लखमा को बस्तर और छत्तीसगढ़ में कॉमेडी करने वाला नेता कहा जाता है. उन्होंने छत्तीसगढ़ और बस्तर के वातावरण को दूषित किया है और बस्तर के आदिवासियों के सम्मान को भी कम करने का काम किया है.’

भाजपा नेता के इस बयान के बाद जिला पंचायत सदस्य बसन्त राव ताटी ने प्रेस नोट जारी कर भाजपा नेताओं को माफी मांगने को कहा. बसंतराव ताटी ने कहा कि, यह बयान न केवल अपनी जमीन से जुड़े और पारंपरिक संस्कृति के रंग में रंगे, समुदाय के सुख-दुख में साथ रहने वाले एक आदिवासी नेता का अपमान है, बल्कि 6 बार विधानसभा भेजने वाले कोंटा क्षेत्र के आदिवासी मतदाताओं का भी सीधा अपमान है.

उन्होंने आगे कहा, भाजपा के इस प्रकार के बयान से यह सिद्ध हो गया कि भाजपा दलितों और आदिवासियों की हितचिंतक नहीं है. भाजपा सिर्फ एक समुदाय और एक वर्ग की पार्टी है. भाजपा नेताओं का यह बयान उनकी पार्टी के असली चरित्र और दूषित मानसिकता को उजागर करता है. उन्होंने कहा, भाजपा जिस समुदाय के प्रतिनिधि को ‘अनपढ़’ बताकर अपमानित कर रही है, उसी समुदाय से वोट भी मांग रही है.

बसंत ताटी ने कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा की लोकप्रियता और प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाया. भाजपा नेताओं का उद्देश्य आदिवासी नेताओं को अपमानित करना है. साथ ही प्रेसवार्ता में अपने पढ़े-लिखे होने के अहंकार को प्रदर्शित करते हुए लखमा जी के बहाने आदिवासी समुदाय को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना है.

उन्होंने आगे कहा, संविधान भारत के पढ़े-लिखे और अनपढ़ सभी नागरिकों तथा जनप्रतिनिधित्व को समान अधिकार दिया है. वरना, अनपढ़ लोगों को चुनाव लड़ने का अवसर ही नहीं मिलता. ऐसे में भाजपा नेताओं का यह बयान भारत के संविधान का भी अपमान करता है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा जी अपने समुदाय से जीवंत संपर्क है और वे अपने स्वभाव के कारण ही क्षेत्र में लोकप्रिय हैं.

No Comments yet!

Your Email address will not be published.