Skip to main content

बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवासियों पर : जीतू पटवारी

Posted on April 15, 2024 - 5:02 pm by
बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवासियों पर : जीतू पटवारी

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नरसिंहपुर, शहडोल, सिवनी में लोकसभा चुनाव को लेकर सभा को सम्बोधित किया. अलग अलग स्थानों में सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी को घेरने का प्रयास किया. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, भाजपा की सरकार चाहे केंद्र की हो या राज्य की हर वर्ग के साथ अन्याय कर रही है.

जीतू पटवारी ने कहा, प्रदेश सरकार से राज्य का चाहे युवा हो, महिला हो, किसान हो सभी परेशान है. उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कर्ज लेने के बाद भी लाड़ली बहनो को 3000 रुपये प्रतिमाह नहीं दिया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार केवल झूठ के सहारे जनता को भ्रमित कर रही है. प्रदेश में लगातार हो रहे आदिवासियों की ख़बरों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, आज आदिवासी समाज हर तरफ से बीजेपी के राज्य में शोषित हो रहा है. चाहे वो भले ही केंद्र की सरकार हो या राज्य की. जहां बीजेपी वहां आदिवासी शोषित.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि इतना ही नहीं भाजपा आज समाज को तोड़ने का काम कर रही है. मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव मंडला के ग्राम मुगवानी में आयोजित जनसभा में मौजूद रहे. इस दौरान मितेंद्र सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होने कहा कि भाजपा के लोग बात तो रामराज की करते है लेकिन वास्तव में वे रावण राज के समर्थक है.

उन्होंने कहा कि अगर वे राम को मानने वाले होते या रामराज के लिए काम कर रहे होते तो एक धर्म को दूसरे धर्म से और एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने की साज़िश नहीं रचते. भाजपा सरकार केवल झूठ के सहारे प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रही है. भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में की गई घोषणाएं तो पूरी नहीं कर पा रही है और अब लोकसभा को लेकर फिर झूठ बोला जा रहा है.

आप इसे पढ़ने का संदर्भ ले सकते हैं: Adivasi News In Hindi

No Comments yet!

Your Email address will not be published.