Skip to main content

क्या हेमंत सोरेन को आदिवासी CM होने की वजह से परेशान किया जा रहा, ट्विटर पोल में क्या आया परिणाम

Posted on October 9, 2023 - 3:28 pm by

झारखण्ड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर झारखंड में जमीन घोटाले और बेनाम संपत्ति रखने के आरोप लग रहे हैं. जिसको लेकर ईडी ने उनसे पूछताछ के लिए पांच बार समन जारी कर चुकी है. लेकिन सोरेन एजेंसी के समक्ष अब तक उपस्थित नहीं हुए हैं. ईडी की ओर से पांचवीं बार भेजे गए समन में उन्हें 4 अक्टूबर को हाजिर होने को कहा गया था.

हाल ही में हेमंत सोरेन की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. जिसमे पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की “क्या आपको पता है मैं किस समुदाय से आता हूँ , मैं आदिवासी समुदाय से आता हूँ और मैं एक आदिवासी हूँ इसलिए परेशान किया जाता हूँ “
मंत्री के इस बयान पर लोगों का क्या रिएक्शन है ये जानना जरूरी है. क्या आम जनता को भी यही लगा है की आदिवासी होने के कारन मंत्री को परेशान को परेशान किया जा रहा है. इस सवाल को लेकर लोगों ने अलग -अलग प्रतिक्रिएं दी हैं. मंत्री के दिए गए इस बयान के मद्दे नजर रखते हुए ट्राइबल खबर ने एक सर्वे कराया.
सर्वे में पूछा गया की “क्या हेमंत सोरेन को आदिवासी CM होने की वजह से विपक्षियों द्वारा परेशान किया जा रहा है”?

ट्राइबल खबर के सर्वे 81.4 प्रतिशत लोगों ने माना कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को आदिवासी होने की वजह से विपक्षियों द्वारा परेशान किया जा रहा है. वहीँ
14.5 प्रतिशत लोगों ने माना कि ये आरोप गलत है कि हेमंत सोरेन को आदिवासी होने की वजह से परेशान किया जा रहा है. सेव में कुछ लोग ऐसे भी थे जिनके अनुसार उन्हें पता नहीं है कि हेमंत सोरेन को क्यों परेशान किया जा रहा है. ऐसे लोगों की संख्या केवल 4 प्रतिशत है.

क्या हेमंत सोरेन को आदिवासी CM होने की वजह से विपक्षियों द्वारा परेशान किया जा रहा है

हां – 81.4%
नहीं – 14.5%
पता नहीं – 4%

No Comments yet!

Your Email address will not be published.