Skip to main content

झामुमो के लिए संघर्ष का वक्त, हेमंत की ताकत जनता: कल्पना मुर्मू सोरेन

Posted on April 10, 2024 - 12:31 pm by
झामुमो के लिए संघर्ष का वक्त किन्तु हेमंत की ताकत जनता: कल्पना मुर्मू सोरेन

लोकसभा चुनाव में कल्पना मुर्मू सोरेन को झामुमो का मुख्य चुनाव प्रचारक के तौर पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि अभी कल्पना सोरेन को झामुमो के हर कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए नजर आ रही हैं. गिरिडीह के गांडेय विधानसभा क्षेत्र में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में भी कल्पना मुर्मू सोरेन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

इस दौरान एक बार फिर कल्पना सोरेन ने भाजपा पर फूट डालने और राजनीति करने का आरोप लगाया. कल्पना मुर्मू सोरेन हर बार की तरह भाजपा को घेरने का प्रयास किया. उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ” यह मेरा सौभाग्य है कि गांडेय विधानसभा के सभी क्षेत्रों से आये झामुमो के कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का मौका मिला.

उन्होंने कहा, आदरणीय दिशोम गुरुजी के संघर्ष के समय से आप झामुमो परिवार का हिस्सा हैं, यह देखकर गौरवान्वित हूं. आप सभी को हार्दिक धन्यवाद और आभार. उन्होंने कहा, यह बाबा की कर्मभूमि रही है इसलिए हम सभी को उसका ताज बाबा के सिर पर बैठाना है. इसे सुनिश्चित करना हमसब की जिम्मेदारी है.

कल्पना सोरेन ने भाजपा की घेरते हुए कहा, देश का लोकतंत्र खतरे में है, संविधान बदलने का षड्यंत्र किया जा रहा है. भाजपा आज परिवार में पिता को बेटे से, भाई को भाई से, चाचा को भतीजे से लड़ाने में जुटी है. यह संघर्ष का समय है और हम सबका इस वक्त एकजुट रहने की जरुरत है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, आप सभी से आग्रह है अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को बताइएगा कि आपके हेमन्त जी को कैसे तानाशाही ताकतों द्वारा जानबूझकर जेल में डाला गया है.

आखिर में अपनी बातों को विराम देते हुए कहा, आज भले ही हेमन्त सोरेन जेल में हैं मगर झारखण्ड का उनका पूरा परिवार उनकी लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जनता ही उनके आंख, नाक, कान और उनके ताकत हैं. उन्होंने लोगों से आगामी चुनाव में को जितने का आग्रह किया.

No Comments yet!

Your Email address will not be published.