Skip to main content

सरहुल के मौके पर बीजेपी नेता ने आदिवासियों को बताया ‘हिन्दू’, जानिए मंत्री ने क्या कहा

Posted on April 10, 2024 - 1:41 pm by
सरहुल के मौके पर बीजेपी नेता ने आदिवासियों को बताया 'हिन्दू', जानिए मंत्री ने क्या कहा

“आदिवासियों से बड़ा हिन्दू कोई नहीं है, आदिवासी हिन्दू हैं” छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह बात जशपुर के वनवासी कल्याण आश्रम में सरहुल महोत्सव के दौरान कही. सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जनता को हिन्दू नववर्ष और नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हर वर्ष यहां सरहुल खद्दी पूजा का आयोजन चैत्र प्रतिपदा के दिन करने की परंपरा है. मैं शुरू से ही वनवासी कल्याण आश्रम का कार्यकर्ता रहा हूं.

उन्होंने कहा समाज में कुछ विधर्मी लोग हैं जो आदिवासी समाज को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि आदिवासी हिन्दू नहीं हैं,हम सभी को ऐसे विधर्मियों से हमें सावधान रहना है. इसलिए मैं आदिवासी भाई-बंधुओं से आग्रह करता हूं कि बस्तर से लेकर सरगुजा, जशपुर तक आदिवासियों की एकता को तोड़ने का प्रयास जो विधर्मी कर रहे हैं, उनके बहकावे में नहीं आना है, उनको करारा जवाब देना है.

उन्होंने कहा, आदिवासी समाज महादेव और माता पारवती के उपासक हैं. आदिवासी समाज हमेशा से शिव की पूजा करते आ रहे हैं इस हिसाब से आदिवासी हिन्दू हैं. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों और विधर्मियों पर सरकार की पैनी नजर है. हालांकि उनके बयान के बाद आदिवासी समाज में बहस शुरू हो गया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में विकास कार्य तेजी से हो रहा है. उन्होंने आगे कहा, आज आपका आदिवासी बेटा प्रदेश का मुखिया है इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं है.आप सभी के हित के लिए हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार खड़ी है.

सरहुल की सुभकामना देते हुए विष्णुदेव साय ने कहा, हम आदिवासी साल भर जो करते हैं और जो गलती करते हैं उसके लिए धरती माता, महादेव-पार्वती से क्षमा मांगते हैं. आने वाले साल में हम सबका जीवन मंगलमय हो खेती अच्छा हो इसके लिए हम आज के दिन धरती माता और महादेव-पार्वती की पूजा करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता की मंगलकामना की.

No Comments yet!

Your Email address will not be published.