Skip to main content

‘अग्नि परीक्षा आते ही भाजपा में शामिल हो गए’ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं पर बरसीं प्रिया नाथ

Posted on April 3, 2024 - 5:54 pm by
'अग्नि परीक्षा आते ही भाजपा में शामिल हो गए' कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं पर बरसीं प्रिया नाथ

लोकसभा चुनाव के पूर्व मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे नेता, कांग्रेस के लिए मुश्किलें कड़ी कर सकती हैं.

हाल ही में बड़े से लेकर छोटे नेता तक ने पार्टी का साथ छोड़ा हैं. पार्टी के इस बगावत के बीच सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ की पत्नी और कमल नाथ की बहू प्रिया नाथ ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को आड़े हाथों लिया है.

उन्होंने कहा कि जब मैं पिताजी कमल नाथ को देखती हूं तो बहुत दुख होता है. प्रिया नाथ ने कहा, उन्होंने (कमलनाथ) जिसे अपना समझा, जिन्हें हमेशा अपने परिवार के करीब बैठाया, अपना आशीर्वाद दिया, अग्नि परीक्षा का समय आया तो उन लोगों ने धोखा दिया.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, भले ही लोग हमें धोखा दें लेकिन हम लोगों में कोई हिम्मत कभी नहीं हारेगा. बता दें कि प्रिया नाथ ने यह बात छिंदवाड़ा के चौरई में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही. उन्होंने कहा, भले ही कारण जो भी हो पर दुख जरूर होता है क्योंकि दिल से हमने उन्हें अपना माना था.

हालांकि प्रिया नाथ ने नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा कांग्रेस छोड़ चुके अमरवाड़ा से पूर्व आदिवासी कांग्रेस विधायक कमलेश शाह और छिंदवाड़ा के आदिवासी महापौर विक्रम अहाके की ओर ही था.

बता दें कि दोनों ने हाल ही में भाजपा की सदस्यता ली है. प्रिया नाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप हमारी असली ताकत हैं. हमारी असली शक्ति तो यहां उपस्थित है. आपको यह विश्वास दिलाने आई हूं कि हम एक दिन क्रांति के साथ आगे बढ़ेंगे. हम 44 साल से साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे.

No Comments yet!

Your Email address will not be published.