Skip to main content

मध्यप्रदेश: आदिवासी महिलाओं संग महुआ चुनते दिखे राहुल गांधी, वीडियो वायरल

Posted on April 9, 2024 - 1:30 pm by
मध्यप्रदेश: आदिवासी महिलाओं संग महुआ चुनते दिखे राहुल गांधी, वीडियो वायरल

 

लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी प्रचार करने शहडोल पहुंचे राहुल गांधी का एक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. वीडियो, फोटो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कुछ आदिवासी महिलाओं के साथ हाथों में महुआ की टोकरी पकड़े देखा जा सकता है. राहुल गांधी की यह सादगी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

 

बता दें कि महुआ चुनने वाली आदिवासी महिलाओं से मुलाकात अकास्मिक थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तय कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था बल्कि आदिवासी महिलाओं को महुआ बीनता देख वे ख़ुद रुक गए और उनसे मिलने पहुंच गए.

 

आदिवासी महिलाओं को महुआ बीनता देख राहुल गांधी खुद को रोक नहीं पाए और महिलाओं से चर्चा करने पहुंच गए. इतना ही नहीं इस दौरान कांग्रेस नेता ने ख़ुद महिलाओं के साथ महुआ भी चुना. राहुल गांधी ने महिलाओं से महुआ से जुड़ी उपयोग और इसकी कीमतों के बारे में भी बात की.

 

वायरल वीडियो में राहुल गांधी को महुआ का स्वाद लेते हुए भी देखा जा सकता है. आदिवासी महिलाओं से चर्चा करने के बाद राहुल गांधी ने महिलाओं के साथ तस्वीर भी खिंचाई.

 

बता दें कि राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे. कांग्रेस नेता ने सिवनी और शहडोल में चुनावी सभाओं को संबोधित किया था. अपनी चुनावी सभाओं में राहुल गांधी ने आदिवासी वर्ग के लिए कई बड़े और अहम ऐलान किए. राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार आने पर आदिवासियों के संरक्षण करने का वादा किया.

 

साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया कि जिस क्षेत्र में आदिवासियों की आबादी 50 फीसदी से अधिक होगी, वहां उनकी सरकार छठी अनुसूची लागू करेगी. उन क्षेत्रों में कलेक्टर नहीं बल्कि एक समिति का शासन होगा. राहुल गांधी ने बीजेपी पर आदिवासियों को धोका देने का भी आरोप लाया था.

No Comments yet!

Your Email address will not be published.